टिकट कटने से नाराज हुई पूर्व मंत्री की पत्नी जरूर लड़ेगी चुनाव

समाजवादी पार्टी के भीतर टिकट कटने से नाराज लोगों के भीतर विरोध के स्वर फूटने लगे हैं। गोपालपुर विधानसभा सीट

Update: 2022-01-30 11:03 GMT

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के भीतर टिकट कटने से नाराज लोगों के भीतर विरोध के स्वर फूटने लगे हैं। गोपालपुर विधानसभा सीट पर लंबे समय से टिकट की आस लगाए बैठी पूर्व मंत्री की पत्नी के सुर अब बगावती होते दिखाई दे रहे हैं। टिकट कटने के बाद नाराज हुई पूर्व मंत्री की पत्नी ने हर हालत में विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। ऐसे में पूर्व मंत्री की पत्नी समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी के सामने बड़ी चुनौती पेश कर सकती है।

दरअसल आजमगढ़ जिले की गोपालपुर, फूलपुर, निजामाबाद एवं दीदारगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। टिकट कटने से नाराज हुए दावेदार सपा नेता अब दल से त्यागपत्र देकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। जनपद आजमगढ़ की फूलपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से बाहुबली सांसद रमाकांत यादव को अपना प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी अपना इस्तीफा दे रहे हैं। पूर्व मंत्री वसीम अहमद की पत्नी गोपालपुर विधानसभा सीट से टिकट की उम्मीद लगाए हुए बैठी थी। लेकिन समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री की पत्नी शमा वसीम को टिकट नहीं दिया गया है। जिसके चलते उन्होंने बगावती रुख अख्तियार कर लिया है। टिकट कटने के बाद अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव ने उनके साथ छल किया है। ऐसे में पूर्व मंत्री की पत्नी ने अपने लोगों के साथ बैठक कर मौजूदा विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। शमा वसीम की नाराजगी को भुनाने में अन्य दल भी पूरी शिद्दत के साथ लगे हुए हैं, ऐसे हालातों के बीच इस सीट से शमा वसीम समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर सकती है।

Tags:    

Similar News