विधानसभा चुनाव भले ही खत्म मगर यहां अभी लागू रहेगी आचार संहिता
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी;
मेरठ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के हुए चुनाव और मतगणना का काम भले ही खत्म हो गया है और चुनाव आयोग की ओर से लागू की गई आचार संहिता को समाप्त कर दिया गया हो, परंतु मेरठ में अभी आचार संहिता नहीं हटेगी। जिसके चलते अभी लोगों को विकास कार्यों के आरंभ होने का सिलसिला देखने को नहीं मिलेगा।
दरअसल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी। अब चुनाव के बाद मतगणना और उसके नतीजे आने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। चुनाव और मतगणना का काम संपन्न होने के बाद चुनाव आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश में लगी आचार संहिता को हटाने का आदेश दे दिया है। मगर मेरठ में अभी आचार संहिता हटने के आसार नहीं है। क्योंकि मेरठ-गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एमएलसी सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया होली के पर्व से पहले 15 मार्च से आरंभ होने जा रही है। 1 या 2 दिन में इसकी अधिसूचना भी विधिवत जारी कर दी जाएगी। 9 अप्रैल को एमएलसी का मतदान एवं 12 अप्रैल को इसके नतीजे आएंगे। इसलिए एमएलसी चुनाव के मद्देनजर मेरठ में अभी आचार संहिता लागू रहेगी।
उल्लेखनीय है कि एमएलसी चुनाव के लिए मेरठ सीट पर मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ एवं बागपत के सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, महापौर, बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान, नगर निगम और नगर पंचायतों के सदस्य मतदान करेंगे। वर्ष 2016 में हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी के राकेश यादव इस सीट पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।