घोसी में भले ही बीजेपी को मिली हार- ओपी राजभर मंत्री बनने को तैयार
घोसी में BJP के कैंडिडेट को मिली हार के बावजूद सुभासपा के अध्यक्ष ने खुद के मंत्री बनने का भरोसा नहीं छोड़ा है।
लखनऊ। मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट को मिली हार के बावजूद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ने खुद के मंत्री बनने का भरोसा नहीं छोड़ा है। विपक्ष के ऊपर तंज करते हुए राजभर ने कहा है कि जो लोग मेरे मंत्री पद को लेकर परेशान है। उनसे कहना चाहता हूं कि वह दिल थामकर बैठे रहे कहीं उनका कलेजा नहीं फट जाए।रविवार को एक बार फिर से अपनी जुबान खोलते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे में भाजपा को मिली हार के बावजूद एक निजी चैनल से बातचीत में खुद के मंत्री बनने का पक्का भरोसा जताया है। उन्होंने उल्टे सवाल किया कि वह मंत्री क्यों नहीं बन पाएंगे?
सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि एनडीए के मालिक विरोधी पार्टी के लोग हैं क्या? भाई देखिए मैं फिर कह रहा हूं कि एनडीए के मालिक विपक्ष के लोग तो नहीं है। मालिक हम लोग हैं तो मर्जी भी हमारी ही चलेगी। हम एनडीए में शामिल हैं और एनडीए के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा है। विपक्ष के लोग मालिक नहीं है, ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि जो लोग मेरे मंत्री पद को लेकर परेशान है उनसे कहिए कि वह दिल थामकर बैठे रहे कहीं उनका कलेजा नहीं फट जाए।