अतीक के काफिले की UP में एंट्री - पुलिस लाइन में रुकी पुलिस टीम

बाहुबली अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही यूपी पुलिस का काफिला झांसी में रुका है;

Update: 2023-03-27 04:09 GMT

लखनऊ। बाहुबली अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही यूपी पुलिस का काफिला झांसी में रुका है। अब झांसी के बाद पुलिस टीम प्रयागराज के लिए निकलेगी।

गौरतलब है कि अतीक अहमद को प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में 28 मार्च को पेश होना है। कोर्ट के आदेश के बाद 45 सदस्य वाली पुलिस टीम अतीक अहमद को साबरमती जेल लेने पहुंची थी। कल शाम यूपी पुलिस की टीम अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से राजस्थान और मध्य प्रदेश से होते हुए अब यूपी में एंट्री कर गई है। यूपी पुलिस का काफिला समाचार लिखे जाने तक झांसी पुलिस लाइन में रुका हुआ है। अब यूपी पुलिस की टीम अतीक अहमद को प्रयागराज तक ले जाएगी।

Tags:    

Similar News