विधायकी से पैदल हुए आजम खान के बेटे की सीट पर होगा इलेक्शन- तिथि..
पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की रिक्त स्वार विधानसभा सीट पर भी इलेक्शन कराया जाएगा।
रामपुर। सरकारी काम में बाधा डालने और भीड़ को उकसाने के आरोप में मिली सजा के बाद विधायकी से पैदल हुए पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की रिक्त स्वार विधानसभा सीट पर भी इलेक्शन कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने इसके लिए 10 मई की तिथि मुकर्रर की है।
बुधवार को चुनाव आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार में कद्दावर मंत्री रहे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की रिक्त हुई स्वार विधानसभा सीट पर भी इलेक्शन कराने का ऐलान किया है। चुनाव आयोग की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक स्वार विधानसभा सीट पर 10 मई को इलेक्शन कराया जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से विधिवत अधिसूचना भी जारी की जाएगी।
स्वार विधानसभा सीट पर इलेक्शन कराए जाने की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों के भीतर हलचल सी शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी की नजर मोहम्मद आजम खान के किले को ध्वस्त करने के बाद बेटे अब्दुल्ला पर भी लगी हुई है। बताया जा रहा है कि स्वार विधानसभा सीट से कभी आजम खान की निकट रही एक्ट्रेस जयाप्रदा को चुनाव लड़ने के लिए उतारा जा सकता है।
जानकारी मिल रही है कि अब्दुल्ला आजम को सजा मिलने के बाद खाली हुई स्वार विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी जयाप्रदा को प्रत्याशी बनाने की कोशिशों में लगी हुई है। जयाप्रदा को प्रत्याशी बनाने को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेजी के साथ फैल रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मोहम्मद आजम खान और जयाप्रदा में पुरानी अदावत चल रही है।