इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज-हो सकता है चुनाव का ऐलान
उधर महिलाओं को नगर निगम में बराबरी का प्रतिनिधित्व देते हुए 50 फ़ीसदी सीटें इस बार आरक्षित की जा रही है।
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग की ओर से आज शाम की जाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों के माध्यम से राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव कराने का ऐलान किया जा सकता है। महिलाओं के लिए नगर निगम की 50 फीसदी सीटें आरक्षित की गई है। अनुसूचित जाति के लिए भी आरक्षण का निर्धारण कर दिया गया है। शुक्रवार को दिल्ली इलेक्शन कमिशन की ओर से शाम 4.00 बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफसर मीडिया कर्मियों से बातचीत करने जा रहे हैं। इलेक्शन कमीशन की ओर से बुलाई गई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव की घोषणा होने के आसार लगाए जा रहे हैं।
फिलहाल हालात कुछ ऐसे हैं कि नगर निगम की कुल 250 सीटों में से 42 सीटें अनुसूचित जाति यानी एससी वर्ग के लिए आरक्षित की गई है। उधर महिलाओं को नगर निगम में बराबरी का प्रतिनिधित्व देते हुए 50 फ़ीसदी सीटें इस बार आरक्षित की जा रही है। नगर निगम के इलेक्शन को लेकर राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच पहले से ही भारी गहमागहमी चल रही है। इलेक्शन की घोषणा के बाद होने वाले मतदान और उसकी मतगणना से ही पता चलेगा कि आखिर राजधानी दिल्ली में मतदाताओं के भीतर कौन सी पार्टी अपनी पैठ बनाने में कायम रही है।