चुनाव आयोग का फैसला- तीन को नहीं 4 दिसंबर को होगी मतगणना
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के अलावा मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के परिणामों पर देश भर...
नई दिल्ली। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के अलावा मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के परिणामों पर देश भर के राजनीतिक दलों के साथ-साथ अन्य लोगों की भी निगाहें जमी हुई है। इस बीच चुनाव आयोग की ओर से किए गए ऐलान के बाद मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर की वजह 4 दिसंबर को की जाएगी। राज्य की 40 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को हुई वोटिंग की गणना अब 4 दिसंबर को होगी।
दरअसल मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक 7 दिसंबर को हुई वोटिंग की काउंटिंग 3 दिसंबर यानी दिन रविवार को की जानी थी।
लेकिन इसके विरोध में एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमिटी, सेंट्रल यंग मिजो संगठन और मिजो जिरलाई पॉल जैसे संगठन वोटिंग के बाद से ही काउंटिंग की तिथि बदले जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
वह इसलिए की मिजोरम में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग निवास करते हैं। रविवार का दिन ईसाई समुदाय के लोगों के लिए पवित्र माना जाता है क्योंकि इस दिन ईसाई समुदाय के लोग कई तरह के धार्मिक कार्यक्रम करते हैं। रविवार को काउंटिंग के चलते ईसाई समुदाय के लोग अपने धार्मिक कार्यक्रमों में पूरी शिद्दत के साथ शामिल नहीं हो सकते थे। इसलिए रविवार की बजाय अन्य दिन काउंटिंग करने की मांग उठाई जा रही थी। चुनाव आयोग ने ईसाई समुदाय की लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए अब मिजोरम विधानसभा चुनाव की गणना 3 दिसंबर के बजाय 4 दिसंबर को कराए जाने का फैसला लिया है।