केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की कार पर फेंके गए अंडे और दिखाये काले झंडे

इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को काला झंडा भी दिखाया गया।

Update: 2021-10-31 08:35 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर निकले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के वाहन पर अंडे फेंके गए। इस दौरान कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को घेरने की भी कोशिश की। सभी कार्यकर्ता लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का विरोध करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को काला झंडा भी दिखाया गया। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी जब ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे तो बाहर निकलते ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के वाहन पर कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया यानी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा अंडे फेंके गए।

कार्यकर्ताओं की ओर से केंद्रीय राज्य मंत्री को घेरने की भी कोशिश की गई। सभी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का विरोध कर रहे थे। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा और आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री कटक के पास मुंडाली में सीआईएसएफ परिसर में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे हैं। एनएसयूआई की ओर से पहले ही घोषणा की गई थी कि वह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के ओडिशा दौरे का विरोध करेंगे। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को काला झंडा भी दिखाया। पुलिस ने एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है।



Tags:    

Similar News