ईडी ने की पूर्व विधायक की सम्पति कुर्क
गुरु कंसलटेंट प्राईवेट लिमिटेड से संबंधित तीन करोड़ 92 लाख रुपये की चल और अचल सम्पति अस्थायी रुप से कुर्क की है।;
भुवनेश्वर। ओड़िसा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीजू जनता दल (बीजद) नेता एवं पूर्व विधायक प्रवत रंजन बिस्वाल और मैसर्स मीडिया गुरु कंसलटेंट प्राईवेट लिमिटेड से संबंधित तीन करोड़ 92 लाख रुपये की चल और अचल सम्पति अस्थायी रुप से कुर्क की है।
ईडी सूत्रों के मुताबिक लोगों से धोखाधडी से रुपये जमा करने तथा उन्हें सहकारी समितियों में सदस्यों के रुप में नामांकित करने तथा शेयर जारी करने के नाम पर धोखाधड़ी के एक मामले में मनी लॉड्रिंग अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत यह सम्पति कुर्क की गई है।
ये कम्पनियां ना तो गैर बैकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के रुप में भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत थी और न ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसईआई) के साथ सूचीबद्व थी और न ही लोगों से सार्वजनिक रुप से पैसा जमा करने के लिए अधिकृत थी। इसके बाद उन्होंने अचानक अपना व्यवसाय बंद कर दिया और परिपक्वता के बाद जमाकर्ताओं के धन को वापस नही लौटाया। जमाकर्ताओं के बार-बार आग्रह करने के बावजूद जमा राशि पर ब्याज का भुगतान करने में भी विफल रहे।
वार्ता