ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में MLA और उनके बेटे को किया अरेस्ट
राज्य में विधानसभा चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है, ऐसे में इस कदम से विपक्ष का नाराज होना तय है।
चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरिंदर पंवार और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार विधायक और उनके पुत्र को एक विशेष अदालत के समक्ष पेश करने और उनकी रिमांड मांगने के लिए अंबाला ले जाया गया है।
विधायक पंवार हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव अक्टूबर में होने की संभावना है, ऐसे में इस कदम से विपक्ष का नाराज होना तय है।
वार्ता