सर्किल रेट में बढ़ोतरी से अधिवक्ताओं में उबाल- किया धरना प्रदर्शन
एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने सर्किल रेट बढ़ाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।
खतौली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से जनपद के खतौली तहसील क्षेत्र में भूमि खरीद के मामलों में सर्किल रेट में बढ़ोतरी कर दिए जाने से अधिवक्ताओं में उबाल आ गया है। खतौली तहसील बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने सर्किल रेट बढ़ाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।
बुधवार को तहसील बार एसोसिएशन खतौली के अधिवक्ताओं ने प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी से बेहाल हालातों के बीच सर्किल रेट बढ़ाए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय को जिलाधिकारी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सर्किल रेट बढ़ोतरी के लिए जाने से पहले जरूरी माने जानी वाली प्रस्तावित सूची का ना तो प्रकाशन किया गया है ना ही इसे लेकर आपत्तियां आमंत्रित की गई है।
लेकिन प्रशासन द्वारा मनमाने तरीके से जनपद में सर्किल रेट में बढ़ोतरी कर दी गई है जबकि हालात ऐसे हो रहे हैं कि कोविड-19 काल की वजह से आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है जिससे उसे अभी तक निजात नहीं मिल पाई है। ऐसे हालातों के बीच तहसील के सब रजिस्ट्रार द्वारा मूल्यांकन सूची में गुपचुप तरीके से अचानक बढ़ोतरी करते हुए मूल्यांकन सूची को प्रस्तावित कर दिया गया है। जबकि मौजूदा समय में मूल्यांकन सूची के अनुसार ही संपत्ति के रेट बहुत ज्यादा हैं तथा बाजार भाव एवं वर्तमान में प्रचलित मूल्यांकन सूची से अत्यधिक कम है। ऐसे हालातों में सर्किल रेट में बढ़ोतरी किया जाना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है।
धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में तहसील बार एसोसिएशन के महासचिव के अलावा पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष जगदीश आर्य, अभिषेक गोयल, नवीन कुमार उपाध्याय, विपिन कुमार, मोहम्मद इकबाल, अनिल एडवोकेट, राम रोशन, प्रदीप कुमार आदि अधिवक्ता मुख्य रूप से शामिल रहे।