हथौड़े मारकर तोड़ डाली डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति- विरोध में अमृतसर बंद

24 सेकंड में 8 मर्तबा प्रहार किए जाने से प्रतिमा खंडित हो गई।;

Update: 2025-01-27 04:36 GMT

अमृतसर। सीढ़ी पर चढ़े युवक ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर हथौड़े से प्रहार करने शुरू कर दिए। 24 सेकंड में 8 मर्तबा प्रहार किए जाने से प्रतिमा खंडित हो गई। घटना से गुस्साए दलित समाज ने आज अमृतसर बंद का ऐलान किया है।

सोमवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हथौड़े से क्षतिग्रस्त करने के विरोध में दलित समाज की ओर से अमृतसर बंद का आह्वान किया गया है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की यह घटना रविवार को उस समय हुई जब गणतंत्र दिवस के मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए समारोह आयोजित किया गया था।

इसी दौरान प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए लगाई गई सीढ़ी पर एक युवक चढ़ गया और उसने हथौड़े से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर प्रहार करने शुरू कर दिए। तकरीबन 24 सेकंड के भीतर 8 मर्तबा हथौड़े के प्रहार किए जाने से प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई।

युवक ने प्रतिमा के पास रखी संविधान की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। मौके पर जमा हुए लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़कर क्षतिग्रस्त करने वाले युवक को दबोच कर उसकी पिटाई भी कर दी और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

थाने से तकरीबन डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर हुई इस घटना में पकड़े गए युवक की पहचान अमृतसर के धर्मकोट के रहने वाले प्रकाश के रूप में हुई है जो दलित समाज से ही आता है।

रविवार की रात कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के अलावा मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, विधायक डॉक्टर इंद्रवीर सिंह निज्जर और विधायक जीवनजोत कौर मौके पर पहुंची। मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान ने कहा है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की घटना के लिए किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा और आरोपी को सख्त सजा मिलेगी।

उधर श्री राम स्थित महा स्नान प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पवन द्रविड़ ने आज अमृतसर बंद का आह्वान किया है, हालांकि इलाके में अभी तक सब कुछ सामान्य है और सभी स्कूल एवं दुकानें अभी तक फिलहाल खुली हुई है।Full View

Tags:    

Similar News