भाजपा नेता के नेतृत्व में मंत्री से मिले दिव्यांगों ने उठाई यह मांग

सशक्तिकरण मंत्री से मिले दिव्यांगो के प्रतिनिधिमंडल ने दिव्यांगो को बीपीएल श्रेणी में शामिल करने की मांग उठाई है।;

Update: 2023-01-21 10:22 GMT

गाजियाबाद। भाजपा नेता की अगुवाई में राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री से मिले दिव्यांगो के प्रतिनिधिमंडल ने दिव्यांगो को बीपीएल श्रेणी में शामिल करने की मांग उठाई है।

शनिवार को दिव्यांगजनों का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता ईश्वर मावी व दिव्यांग नेता देशपाल खोखर बाग़पत के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप से उनके गाजियाबाद स्थित कैंप कार्यालय पर मिला और उन्हें ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजनों को बीपीएल श्रेणी में शामिल करने की मांग की।

भाजपा नेता ईश्वर मावी और दिव्यांग सहायता सेवा समिति के अध्यक्ष देशपाल खोखर ने मंत्री को बताया कि प्रदेश में दिव्यांगों के पास न तो रोजगार है और न ही कोई स्वरोजगार है। अगर उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों को प्रदेश में बीपीएल श्रेणी की सुविधा प्रदान करती है तो दिव्यांगजनों का सामाजिक और आर्थिक विकास हो सकेगा। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल दिव्यांग सहायता सेवा समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह मुख्यमंत्री से इस संबंध में वार्ता करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में देशपाल खोखर, कृष्णपाल, गुलफाम, रोबिन व नीरज शामिल थे।

Tags:    

Similar News