हार होते ही बसपा से हुआ मोहभंग- हाथी से उतरे विजेंद्र सिंह ने दिया...

चौधरी विजेंद्र सिंह के इस कदम से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

Update: 2024-06-28 11:50 GMT

मेरठ। बिजनौर लोकसभा सीट से 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे चौधरी विजेंद्र सिंह का चुनाव में हर होते हैं पार्टी से मोह भंग हो गया है, हाथी से उतरे नेता ने बसपा को अलविदा कहते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत इलेक्शन लड़े चौधरी विजेंद्र सिंह ने पार्टी को अलविदा कहते हुए उन्होंने बसपा के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए अपना त्यागपत्र बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को भेज दिया है।।

चौधरी विजेंद्र सिंह के इस कदम से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा करके राजनैतिक जगत में भूचाल ला दिया है। हालांकि बसपा से इस्तीफा देने पीछे उन्होंने अपने कुछ निजी कारण बताए हैं। साथ ही कहा है कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने उनको बिजनौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जिसको लेकर वह सदैव उनके आभारी रहेंगे। चौधरी विजेंद्र सिंह लगातार किसान मजदूर और दलितों की आवाज को बुलंद करते चले आ रहे है व स्व: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिलाने में इनका विशेष योगदान रहा।

इस सम्बन्ध में चौधरी विजेन्द्र सिंह ने बातचीत में बाताया कि शीघ्र ही वह अपने समर्थकों के साथ बातचीत करके अगला कदम उठाएगे। चौधरी विजेंद्र सिंह ने अभी तक किसी अन्य पार्टी में जाने का खुलासा नहीं किया है।Full View

Tags:    

Similar News