धैर्य ने दिया जवाब- गठबंधन को लेकर बोली AAP- शाम तक नहीं हुई घोषणा...

आम आदमी पार्टी पांच और समाजवादी पार्टी कांग्रेस से तीन सीट मांग रही है।

Update: 2024-09-09 10:23 GMT

चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन में हो रही देरी से आम आदमी पार्टी का धैर्य जवाब देने लगा है। नाराज हुई आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि आज शाम तक गठबंधन का ऐलान नहीं हुआ तो हम सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार देंगे।

सोमवार को आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुशील गुप्ता ने कहा है कि हम विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर इलेक्शन लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

हाई कमान की तरफ से अभी तक राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन होने की कोई खबर नहीं आई है। उन्होंने वार्निंग देते हुए कहा है कि यदि सोमवार की शाम तक गठबंधन का ऐलान नहीं हुआ तो हम सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर देंगे।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के तहत आज फैसला होने के आसार है, आम आदमी पार्टी पांच और समाजवादी पार्टी कांग्रेस से तीन सीट मांग रही है। अभी तक हुई बातचीत में कांग्रेस आम आदमी पार्टी को 5 सिम देने को तैयार हो गई है, लेकिन समाजवादी पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर अभी संशय बना हुआ है।

Tags:    

Similar News