रोक के बावजूद सपा ने जश्न मनाकर काटा बवाल- MLA व अध्यक्ष समेत 26 नामजद

26 लोगों के खिलाफ नामजद तथा 1000 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Update: 2023-05-14 11:44 GMT

अंबेडकरनगर। नगर निकाय चुनाव की मतगणना में मिली जीत के बाद जलूस निकालने और जश्न मनाने पर लगाई गई पाबंदी के बावजूद नवनिर्वाचित नगर पंचायत चेयरमैन का जुलूस निकालने के मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत 26 नामजद और तकरीबन एक हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

रविवार को पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत शनिवार को हुई मतगणना के दौरान मिली जीत के बाद प्रशासन की रोक के बावजूद नवनिर्वाचित नगर पंचायत चेयरमैन शमां परवीन का जुलूस निकालने के मामले में बड़ी कार्यवाही की गई है।

आरोप है कि इस दौरान सपा उम्मीदवार और उनके समर्थकों ने भाजपा उम्मीदवार रेनू देवी के घर के पास पहुंचकर नारेबाजी की थी जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ और ईट पत्थर चले। पुलिस ने अब इस मामले में सपा विधायक लालजी वर्मा, नवनिर्वाचित चेयरमैन शमां परवीन, पूर्व चेयरमैन निजाम अहमद समेत 26 लोगों के खिलाफ नामजद तथा 1000 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News