जेल में रहने के बावजूद संजय सिंह दोबारा से बन गए सांसद- बगैर मुकाबले..

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी स्वामी मालीवाल भी पहली बार उच्च सदन की सदस्य बन गई है।

Update: 2024-01-12 14:05 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में होना बताये जा रहे नई शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह कारागार में रहने के बावजूद दोबारा से सांसद बन गए हैं। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी स्वामी मालीवाल भी पहली बार उच्च सदन की सदस्य बन गई है।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा के तीन उम्मीदवारों के हाथ निर्विरोध जीत लग गई है। कथित शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए संजय सिंह लगातार दूसरी बार राज्यसभा के सांसद बन गए हैं।

 उधर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी स्वाति मालीवाल भी पहली बार उच्च सदन की सदस्य बनकर राज्यसभा में पहुंच गई है। आम आदमी पार्टी ने एनडी तिवारी को भी दूसरी बार राज्यसभा में भेजा है। 

राजधानी दिल्ली में राज्यसभा का चुनाव आगामी 19 जनवरी को होना प्रस्तावित था, लेकिन नतीजा शुक्रवार को पहले ही घोषित हो गया है। क्योंकि तीनों सीटों के लिए एक-एक उम्मीदवार ने ही अपना नामांकन दाखिल कराया था।

शुक्रवार को नामांकन वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवारों को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News