घर वापसी को बेताब शिवपाल यादव 25 फ़ीसदी हक पर लौटने को तैयार

उन्होंने कहा कि किसानों की बात सुनने के बजाय सरकार द्वारा उनके ऊपर लाठी चार्ज करते हुए वाहनों से कुचला जा रहा है।

Update: 2021-10-31 11:11 GMT

गाजियाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मुखिया शिवपाल यादव ने घर वापसी के संकेत देते हुए कहा है कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार जनता से किए गए सभी वायदों को पूरा करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं। सपा को यहां तक पहुंचाने में 75 फ़ीसदी योगदान नेताजी मुलायम सिंह यादव का है तो 25 फ़ीसदी मेरा भी सपा को खड़ा करने में योगदान है। अखिलेश यादव अब बड़े आदमी हैं यदि वह मेरा 25 फ़ीसदी हक वापस करते हैं तो हम समाजवादी पार्टी में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने रविवार को गाजियाबाद में आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि देश के भीतर किसानों को उनके हक से वंचित करते हुए डीजल, पेट्रोल, गैस और बिजली की लगातार महंगाई की भट्टी में झोंका जा रहा है। बेरोजगारी युवाओं के सामने मुंह खोलकर खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की बात सुनने के बजाय सरकार द्वारा उनके ऊपर लाठी चार्ज करते हुए वाहनों से कुचला जा रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के संबंध में शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि स्थानीय दलों के साथ एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी के साथ उनकी पार्टी द्वारा गठबंधन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के बाद शिवपाल यादव अपने समर्थकों के साथ रथयात्रा को लेकर नोएडा के लिए रवाना हो गये।



Tags:    

Similar News