कमजोर नतीजों की ली जिम्मेदारी- डिप्टी CM ने की इस्तीफे की पेशकश

जिसका सीधा असर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव परिणाम पर पड़ा है।

Update: 2024-06-05 09:42 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 की मतगणना के बाद मिले कमजोर नतीजों की जिम्मेदारी लेते हुए डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने अपने इस्तीफा की पेशकश हाई कमान के सामने रखी है। लोकसभा चुनाव में भाजपा के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की जिम्मेदारी लेते हुए डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा है कि हम मतदाताओं की समझ को ज्ञात करने में चूक गए हैं।

बुधवार को महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा चुनाव- 2024 के परिणामों में भाजपा द्वारा अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की जिम्मेदारी लेते हुए हाईकमान के सामने अपने इस्तीफे की पेशकश रखते हुए मीडिया से बातचीत में इसकी वजह भी बताई है।

बुधवार को हाईकमान के सामने लोकसभा चुनाव में भाजपा के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की जिम्मेदारी लेते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश देने वाले डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि हमें महाविकास अघाड़ी की तीन पार्टियों के अलावा एक नॉरेटिव से भी लड़ना पड़ा है। जिसका सीधा असर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव परिणाम पर पड़ा है।

Tags:    

Similar News