डिप्टी सीएम ने इंडिया गठबंधन को बताया नई बोतल में पुरानी शराब

सम्मलेन में तंज कसते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं को नई बोतल में पुरानी शराब बताया है;

facebooktwitter-grey
Update: 2023-09-01 16:48 GMT
डिप्टी सीएम ने इंडिया गठबंधन को बताया नई बोतल में पुरानी शराब
  • whatsapp icon

मऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने घोसी विधानसभा सीट पर हो उपचुनाव को लेकर किये गये सम्मलेन में तंज कसते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं को नई बोतल में पुरानी शराब बताया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भी सपा का बुरा हाल होने वाला है।

विश्वकर्मा समाज सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि उसके नेता पब्लिक को वर्ग लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन गई है। सपा उस इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, जिसके नेता नई बोतल में पुरानी शराब लेकर आए हैं।हमारा चुनावी मुद्दा विकास है जबकि समाजवादी पार्टी का एजेंडा और उद्देश्य अपराधीकरण है। उन्होंने कहा कि फैसला घोषी की पब्लिक को करना है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश की जनता ने वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को धूल चटाकर उसे उसके परिणाम तक पहुंचा दिया था। वैसा ही हाल उपचुनाव में भी होगा। उन्होंने कहा है कि जनता इलेक्शन के वक्त समाजवादी पार्टी के नेताओं की धमकी और गुंडागर्दी देख चुकी है। उन्होंने कहा है कि मोदी-योगी सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है। विपक्षी पार्टी की सरकार में विकास का धन में 85 प्रतिशत बंदरबांट हो जाता था लेकिन मोदी-योगी की सरकार में ऐसा नहीं है।

Tags:    

Similar News