डिप्टी सीएम का डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पर छापा- सीएमओ को लगी फटकार

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बिना किसी को भनक लगे चित्रकूट के जिला अस्पताल में छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंच गए।;

Update: 2022-07-31 10:21 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चित्रकुट के जिला अस्पताल में छापामार कार्यवाही करते हुए वार्ड में पहुंचकर मरीजों की समस्याएं सुनी और दवाई एवं अन्य अव्यवस्थाओं को लेकर मिली शिकायत के संबंध में सीएमओ को जमकर फटकार लगाई और कहा कि मरीजों के इलाज की बाबत किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बिना किसी को भनक लगे चित्रकूट के जिला अस्पताल में छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंच गए। डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती होकर इलाज करा रहे मरीजों के पास पहुंचकर उनसे बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। मरीजों ने जब डिप्टी सीएम के सामने अस्पताल में मरीजों को दवाई नहीं मिलने और अन्य अव्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देते हुए शिकायत की तो डिप्टी सीएम ने सीएमओ को बुलाकर जमकर फटकार लगाई और कहा कि जिला अस्पताल में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही मिलने पर डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में नीचे तक लटके मिले बिजली के तारों को देखकर डिप्टी सीएम बुरी तरह से गुस्सा गए और उन्होंने सीएमओ को तक निर्देश दिया कि तत्काल इन जानलेवा तारों को दुरुस्त कराया जाए। डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस की जांच पड़ताल की है।

डिप्टी सीएम की इस छापामार कार्रवाई से जिला अस्पताल में चौतरफा हड़कंप मचा रहा और चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे रहे। डिप्टी सीएम जब तक जिला अस्पताल में रहे उस समय तक अस्पतालकर्मियों की सांसे अटकी रही।

Tags:    

Similar News