डिप्टी CM का दावा-मेरी गिरफ्तारी की मंजूरी के दबाव में हुई CBI की मौत

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई अफसर की मौत को अपने मामले से जोड़ते हुए;

Update: 2022-09-05 10:30 GMT

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई अफसर की मौत को अपने मामले से जोड़ते हुए बड़ा दावा करते हुए कहा है कि सीबीआई के लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या मेरी गिरफ्तारी की मंजूरी के लिए डाले जा रहे दबाव से तंग आकर की है। उन्होंने बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन को ढकोसला करार देते हुए कहा है कि तमाम भागदौड़ के बावजूद सीबीआई को उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला है।

सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से उनकी गिरफ्तारी की मंजूरी के लिए डाले जा रहे दबाव के तनाव में सीबीआई के लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त किया है। शराब घोटाले को लेकर भाजपा की तरफ से चलाए जा रहे स्टिंग को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा हर काम की तरह स्टिंग को भी एक मजाक के रूप मेेें लेते हुए लोगों के सामने एक और झूठ परोसकर रख रही है।

डिप्टी सीएम ने कहा है कि शराब घोटाले को लेकर भाजपा की ओर से खूब हो-हल्ला मचाया गया है। कभी 8000 करोड तो कभी 11000 करोड तो कभी डेढ़ लाख करोड़ के घोटाले की बात वह कहती हुई घूम रही है। लेकिन भाजपा के लोग अभी तक इस बात को तय नहीं कर पाए हैं कि उसे घोटाला कितना प्रचारित करना है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सीबीआई को मेरे घर और मेरे बैंक लॉकर आदि की जांच में कुछ भी नहीं मिला है। दो कंपनी के लेन-देन को मेरे ऊपर थोंपने की कोशिश भाजपा की ओर से की जा रही है। मगर सीबीआई जांच में मुझे तकरीबन क्लीन चिट मिल चुकी है।

Tags:    

Similar News