डैमेज कंट्रोल-अतुल प्रधान को अनजान बताने से बनी बात- अब केवल इतनी सजा
तो इस तमाम कार्यवाही को मेरठ जनपद की सरधना विधानसभा सीट के विधायक अतुल प्रधान ने फेसबुक पर लाइव कर दिया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान मंडल के शीतकालीन सत्र की हंगामेदार कार्यवाही को फेसबुक लाइव करने वाले सपा एमएलए अतुल प्रधान को जब समूचे सत्र की कार्यवाही से बाहर कर दिया गया तो डैमेज कंट्रोल के लिये आगे आये सीनियर लीडर ने उन्हें अनजान बताया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे सत्र के लिए सदन से बाहर किए गए एमएलए को अब केवल आज के ही लिए सदन के सत्र में 1.00 बजे तक शामिल नहीं होने के आदेश दिए हैं।
दरअसल मंगलवार को जिस समय उत्तर प्रदेश विधान मंडल की कार्यवाही चल रही थी और समाजवादी पार्टी के विधायक सोमवार को मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली और रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे थे तो इस तमाम कार्यवाही को मेरठ जनपद की सरधना विधानसभा सीट के विधायक अतुल प्रधान ने फेसबुक पर लाइव कर दिया।
सपा एमएलए के नंबर से सदन की कार्यवाही फेसबुक लाइव किए जाने की बात पता चलते ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सपा एमएलए के आचरण को सदन की मर्यादा के विपरीत बताते हुए उन्हें खुद ही बाहर चले जाने के लिए कहा।
बाद में जब सदन की कार्यवाही आधे घंटे बाद दोबारा से शुरू हुई तो सपा एमएलए अतुल प्रधान को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पूरे शीतकालीन सत्र के लिए विधानसभा की कार्रवाई से बाहर किए जाने का फरमान सुनाया।
सपा एमएलए को फेसबुक लाइव करने के आरोप में मिली सजा के बचाव में आगे आते हुए सपा विधायक लालजी वर्मा ने कहा कि अतुल प्रधान पहली बार विधानसभा के सदस्य बने हैं। इसलिए उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सदन की कार्रवाई का फेसबुक लाइव नहीं किया जाना चाहिए।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने फैसले में बदलाव करते हुए अतुल प्रधान को केवल आज के लिए ही सदन के सत्र से अपराहन 1.00 बजे तक शामिल नहीं होने के आदेश दिए हैं।