सीएम के राजनीतिक सलाहकार के घर दबिश- CRPF तैनात

सीआरपीएफ के जवानों के पहरे में प्रवर्तन निदेशालय की टीम सीएम के राजनीतिक सलाहकार के घर को खंगालने में जुटी हुई है।

Update: 2023-08-23 05:35 GMT

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के घर दबिश दिए जाने से चौतरफा हड़कंप मच गया है। घर के बाहर तैनात की गई सीआरपीएफ के जवानों के पहरे में प्रवर्तन निदेशालय की टीम सीएम के राजनीतिक सलाहकार के घर को खंगालने में जुटी हुई है।

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने छत्तीसगढ़ में कई जगह छापामार कार्यवाही करते हुए घर, दफ्तर और प्रतिष्ठानों के दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

रायपुर में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेंद्र नगर स्थित निवास पर भी परिवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा दबिश दी गई है। घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं जो किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा एवं मनीष बंछोर के घर पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम छानबीन करने के लिए पहुंची है।

मनीष बंछोर एवं आशीष वर्मा के भिलाई स्थित तीन और विजय भाटिया के नेहरू नगर ईस्ट स्थित मैदान में सवेरे से ही प्रवर्तन निदेशालय की टीमें वहां से मिले दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर गहनता के साथ जांच पड़ताल कर रही है। परिवर्तन निदेशालय की टीमों की ओर से कई जगह अंजाम दी गई इस छापामार कार्यवाही से राजनीतिक एवं अन्य क्षेत्रों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News