छोटी सरकार बनाने को पोलिंग बूथों पर उमड़ी वोटरों की भीड़
युवाओं से लेकर बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर भारी उत्साह है।;
देहरादून। राज्य के भीतर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में छोटी सरकार बनाने के लिए मतदाताओं की भारी भीड़ पोलिंग बूथों की तरफ उमड़ पड़ी है। युवाओं से लेकर बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर भारी उत्साह है।
बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के एक सैकड़ा नगर निकाय में छोटी सरकार गठन के लिए आज मतदान हो रहा है। प्रदेश में 30 लाख से भी ज्यादा मतदाता आज 5000 से ज्यादा प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करते हुए वोट के रूप में अपना जनादेश देंगे।
मतदान को लेकर सवेरे से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं के भीतर मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला है।
हालात ऐसे हुए हैं कि युवाओं से लेकर बुजुर्ग तथा दिव्यांग भी पूरे जोशो- खरोश के साथ मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं और लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी कर रहे हैं।