उत्तराखंड के सौ नगर निकाय निर्वाचन की मतगणना हुई शुरू

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को यहां मतदान हुआ था, जिसमें कुल 65.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।;

Update: 2025-01-25 04:33 GMT

देहरादून I उत्तराखंड में स्थानीय नगर निकायों के सामान्य निर्वाचन 2024-25 के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार शनिवार को राज्य के समस्त एक सौ निकायों में प्रातः 08:00 बजे मतगणना की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई। कार्मिकों ने मतपेटिकाओं को कड़ी निगरानी में खोलकर विभिन्न लगाई गई मेजों पर मतपत्रों के बंडल बना रहे हैं।

इस दौरान व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही निष्पक्ष मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्य में कुल 100 निकायों की मतगणना के लिए 54 मतगणना केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जहां मतगणना के लिए कुल 6366 कार्मिकों की तैनाती की गयी है। मतगणना से संबंधित रूझान एवं परिणाम राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर जनसामान्य के लिए प्रदर्शित किये जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को यहां मतदान हुआ था, जिसमें कुल 65.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। चूंकि राज्य में यह चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से किया गया है इसलिए चुनाव परिणामों की अंतिम घोषणा में पंद्रह से पच्चीस घंटे लगने की संभावना हैं।Full View

Tags:    

Similar News