1 जनवरी से खोली जायेगी विद्युत अधिकारियों के भ्रष्टाचार की पोलः वालिया
कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री ने विद्युत विभाग पर उपभोक्ताओं का जानबूझकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
सहारनपुर। कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री संजय वालिया ने विद्युत विभाग पर उपभोक्ताओं का जानबूझकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी जो लोग बिजली चोरी कर रहे हैं, उनको सुविधा शुल्क लेकर छोड़ देते हैं। वहीं दूसरी ओर जो बिजली चोरी नहीं कर रहे हैं, उनको बिजली चोरी के झूठे केसों में फंसाकर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। इस हठधर्मिता को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। नववर्ष के पहले दिन से ही पोल खोल हल्ला बोल अभियान चलाकर भ्रष्टाचार में लिप्त विद्युत अधिकारियों व कर्मियों को बेनकाब किया जायेगा और आम आदमी को इंसाफ दिलाया जायेगा।
कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री संजय वालिया के आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने विद्युत विभाग पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करने के आरोप लगाये। संजय वालिया ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा सुबह के वक्त बिजली चोरी की घटनाओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाता है। इस दौरान जो लोग वास्तव में बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाते हैं, उन्हें सुविधा शुल्क के चलते छोड़ दिया जाता है। जो लोग विद्युत चोरी नहीं करते, उन्हें जानबूझकर फंसाया जाता है। सुबह के समय जब पांच बजे के लगभग लोग सो रहे होते हैं, तो किसी का भी नाम विद्युत चोरी में लिखकर भेज देते हैं। जब उक्त लोगों का बिजली का बिल बढ़कर आता है या फिर पुलिस उनके घर पर पहुंचती है, तब उन्हें पता लगता है कि उनका नाम बिजली चोरी में है।
संजय वालिया ने कहा कि विद्युत विभाग के पास आखिर ऐसा कौन सा गणित है, जिससे वे घर के बाहर खड़े होकर यह पता लगा लेते हैं कि बिजली चोरी हो रही है। कैसे पता कर लेते हैं कि घर में हीटर का प्रयोग हो रहा है। 4 या 5 बल्ब जल रहे हैं। यह सिर्फ उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करने के लिए किया जा रहा है। जब उपभोक्ता विद्युत अधिकारियों के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं, तो उनके साथ बदसलूकी की जाती है। संजय वालिया ने आरोप लगाया कि इस संबंध में पूर्व में भी धरना-प्रदर्शन किया गया था। उन्होंने एक जेई द्वारा रिश्वत लेने का खुलासा किया था और इसकी ऑडियो व वीडियो भी बिजली विभाग के आला अधिकारियों को दी थी, लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। सूचना के अधिकार के तहत कोई जानकारी मांगी जाती है, तो उसे भी सही प्रकार से नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं का किसी भी हाल में उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। इसी के तहत कांग्रेस द्वारा नववर्ष पर 1 जनवरी से पोल खोल हल्ला बोल अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत विद्युत विभाग के अधिकारियों की पोल खोली जायेगी और आम लोगों को इंसाफ दिलाने का कार्य किया जायेगा। प्रेस वार्ता के दौरान रवि ग्वाला, रवि लूथरा, पटवारी राजू, मोनू कश्यप, बबलू कश्यप आदि उपस्थित रहे।