अजय कुमार लल्लू पर कांग्रेस का भरोसा कायम- अब दी यह जिम्मेदारी
अजय कुमार लल्लू के ऊपर अपने भरोसे को कायम रखते हुए हाईकमान की ओर से अब उन्हें कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह दी गई है।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के ऊपर अपने भरोसे को कायम रखते हुए हाईकमान की ओर से अब उन्हें कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह दी गई है। कमेटी के भीतर उन्हें स्पेशल इनवाइटी के रूप में शामिल किया गया है।
बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी किए गए परिपत्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह देते हुए उन्हें स्पेशल इनवाइटी के रूप में शामिल किया गया है ।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी सी वेणुगोपाल की ओर से इस संबंध में जारी की गई सूचना के मुताबिक अजय कुमार लल्लू के साथ-साथ कुमारी शैलजा और डॉक्टर अभिषेक मनु सिंघवी को सदस्य सीडब्ल्यूसी एवं पीएस रेड्डी को परमानेंट इनवाइटी के रूप में संगठन से जोड़ा गया है।