कांग्रेस का मिशन यूपी फतह-अंडर 50 का फार्मूला होगा लागू
उत्तर प्रदेश में कामयाबी प्राप्त करने के लिए कांग्रेस की ओर से अंडर 50 फार्मूले पर अपना ध्यान केंद्रित किया गया है।
लखनऊ। विधानसभा चुनाव में सम्मानजनक स्थिति प्राप्त करने के प्रयासों में लगी कांग्रेस मिशन यूपी फतह के तहत 50 उम्मीदवारों की सूची तो दशहरे से पहले ही घोषित कर देगी। फतह मिशन उत्तर प्रदेश में कामयाबी प्राप्त करने के लिए कांग्रेस की ओर से अंडर 50 फार्मूले पर अपना ध्यान केंद्रित किया गया है। इस बार के विधानसभा चुनाव में युवा चेहरों को उम्मीदवार बनाने में प्राथमिकता दी जाएगी। वर्तमान विधायकों के अलावा पिछले चुनाव में हारने के बावजूद सक्रिय रहने वाले उम्मीदवारों के ऊपर भी पार्टी एक बार फिर से दांव लगाते हुए उन्हें चुनाव मैदान में उतारेगी।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से अपनी जान झोंक दी है। मिशन यूपी फतह की कामयाबी को लेकर वह अपने कदम फूंक-फूंक कर आगे बढ़ा रही है। पर्याप्त चुनाव प्रचार का मौका देने के लिये 50 उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस की ओर से दशहरा पर्व से पहले ही घोषित कर दी जाएगी। तैयार की गई 50 उम्मीदवारों की इस लिस्ट पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अंतिम तौर पर अपनी मुहर लगा दी है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन के भीतर कांग्रेस के 50 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो जाएगी।
50 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी के राष्ट्रीय सचिव दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपनी सहमति दे दी है। कमेटी के चेयरमैन पूर्व कैबिनेट मंत्री जितेंद्र भंवर सिंह ने 50 विधानसभा उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के पास उनके अनुमोदन के लिए भेजी थी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अब इन नामों पर अपनी मुहर लगा दी है। पिछले वर्षाे में हुए उपचुनाव के उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।