गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी

श्रीनिवास ने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते देश में डीजल, पेट्रोल की कीमतें रोजाना आसमान छू रही है;

Update: 2021-11-09 11:00 GMT

नई दिल्ली। देश में रोजाना बढ़ रही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों के चलते गैस सिलेंडर के दाम तकरीबन 1000 रूपये तक पहुंच जाने से गुस्साए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरते हुए पेट्रोलियम मंत्रालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ पुरजोर नारे लगाए।

मंगलवार को डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के रोजाना बढ़ रहे दामों के विरोध में गैस सिलेंडर की कीमतों को कम किए जाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के नेतृत्व में सड़क पर उतर गए। जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए पेट्रोलियम मंत्रालय के सामने पहुंचे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते देश में डीजल, पेट्रोल की कीमतें रोजाना आसमान छू रही है। सरकार की ओर से गैस सिलेंडर के दाम रोजाना बढ़ाए जा रहे हैं, जिसके चलते गैस सिलेंडर की कीमतें देश के भीतर तकरीबन एक हजार रुपए के आसपास पहुंच गई है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार गरीबों को लकड़ी एवं उपलों से जलने वाले चूल्हों से उठने वाले धुंए से निजात दिलाने का दम भरते हुए उन्हें गैस सिलेंडर एवं चूल्हा देने की बात कह रही है। लेकिन गरीबों को दिए जा रहे यह चूल्हे और गैस सिलेंडर रोजाना बढ़ती कीमतों की वजह से उनके घर की शोभा बढ़ाने का काम कर रहे हैं। क्योकि तकरीबन 1000 रूपये का सिलेंडर लेना रोजाना कमाने खाने वाले गरीबों के साथ-साथ मध्यम वर्ग के लिये भी मुमकिन नहीं हो रहा है। सरकार महंगाई को कम करने के बजाए देशवासियों को अन्य मुद्दों में उलझाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यदि गैस सिलेंडर की कीमतों को कम नहीं किया तो युवा कांग्रेस जगह जगह सड़कों पर उतरते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।



Tags:    

Similar News