जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने किया नगर आयुक्त का घेराव

कांग्रेसियों ने नगर आयुक्त का घेराव किया और समस्याओं के निदान की मांग को लेकर अपना ज्ञापन सौंपा।

Update: 2020-12-10 11:58 GMT

सहारनपुर। कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में गैस की पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नगर आयुक्त का घेराव किया और समस्याओं के निदान की मांग को लेकर अपना ज्ञापन सौंपा।

गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली व वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय वालिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता न्यू शारदा नगर व खलासी लाइन निवासियों की गैस पाइपलाइन कंपनी से संबंधित समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचे और जोरदार नारेबाजी कर नगर आयुक्त के नाम जलकल विभाग के जीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने कहा की स्मार्ट सिटी बनने के बाद भी नगर निगम के अधिकारी जिम्मेदारी से अपने कार्य का निर्वहन नहीं कर रहे हैं और मनमाने ढंग से अपना काम कर रहे हैं। जिससे जनता अत्यंत दुखी है।

Full View

वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय वालिया ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत कंपनी के द्वारा शहर में गैस पाइप लाइन डाली जा रही है। जिसमें कंपनी के लोग जिस क्षेत्र में भी घुसते हैं वहां समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। जिस गली में पाइप लाइन डाली जाती है वहां पर पानी की लाइन तोड़ दी जाती है जिससे पेयजल की समस्या के साथ गलियों में जलभराव होता है और घरों में पानी की सप्लाई भी नहीं पहुंचती। सड़क को तोड़ने के बाद पाईप लाईन बिछाने में लगे लोग रास्ता दुरुस्त करने के स्थान पर सडक खुदी छोडकर आगे बढ़ जाते हैं। हम नगर आयुक्त से पूछना चाहते हैं कि कंपनी पैसा ले, पब्लिक दुखी हो और बाद में सुधार का काम नगर निगम अपने पैसे से करें। आखिरकार ऐसा क्यों हो रहा है। इसमें जल्द सुधार किया जाए। 

गैस पाईप लाईन कंपनी की कार्यप्रणाली का उदाहरण न्यू शारदा नगर व खलासी लाइन की गलियों में देखा जा सकता है। यदि इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस कमेटी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने का काम करेगी। इस मौके पर आदेश त्यागी, इकराम खान, हाजी मोहम्मद अहमद, बलदेव चौधरी, कुलदीप चौधरी, विपिन कपूर, रवि ग्वाला, एहसान चौधरी, शमशाद चौधरी, राजीव, इकराम, अयूब, पप्पू चौधरी, रणवीर सिंह, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News