थाली व ताली बजाकर सांसद के घर पहुंचे कांग्रेसी

कांग्रेसियों ने कहा कि किसान आंदोलन में अब तक कई किसान शहीद हो चुके हैं, बावजूद सरकार नींद से नहीं जागी है।

Update: 2020-12-23 12:33 GMT

सहारनपुर। कृषि बिलों को वापिस लिये जाने की मांग को लेकर कांग्रेसी थाली व ताली बजाते हुए सांसद के आवास पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सांसद को दिया। कांग्रेसियों ने कहा कि किसान आंदोलन में अब तक कई किसान शहीद हो चुके हैं, बावजूद सरकार नींद से नहीं जागी है। इसीलिए पूरे प्रदेश में सरकार को जगाने के लिए थाली व ताली बजाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांग्रेसियों ने अविलम्ब शहीद हुए किसानों को मुआवजा दिये जाने व कृषि बिलों को वापिस लिये जाने की मांग की।


Full View


जानकारी के अनुसार सहारनपुर जिला कांग्रेस व महानगर कांग्रेस कमैटी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी आईसीसी सदस्य जावेद साबरी के आवास पर एकत्रित हुए। यहां से सभी कांग्रेसी थाली व तालियां बजाते हुए सांसद हाजी फजलुर्रहमान के आवास पर पहुंचे और कृषि बिलों को वापिस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन सांसद को दिया। कांग्रेसियों ने कहा कि लम्बे समय से किसान कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की नींद नहीं खुली है। यदि किसान बिल वापस नहीं लिया गया तो देश भर में किसान लामबद्ध होकर दिल्ली का घेराव करेंगे।  

कांग्रेसियों ने मांग की कि तीनों कृषि बिलों को अविलम्ब वापिस लिया जाये। इसके साथ ही किसानों की विद्युत विभाग से काटी जा रही आरसी को तुरंत रोका जाए तथा शहीद किसानों को आर्थिक मुआवजा दिलाया जाए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमैटी जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, महानगर कांग्रेस कमैटी महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, अक्षय चौधरी, राहिल सैफी, अशोक सैनी, प्रभजीत सिंह, महमूद हसन, यूनुस सिद्दीकी, मौहम्मद गुलफाम मलिक, विशाल जायसवाल, सचिन वर्मा, चेतन लाल, मौहम्मद आरिफ मंसूरी, फिरोज मलिक, प्राणनाथ आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News