BJP को झटका देगी कांग्रेस- कई MLA तोड़ने की तैयारी

जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसियों में अभी से काफी उत्साह है।

Update: 2023-08-18 10:55 GMT

नई दिल्ली। वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुकाबले हार झेलने वाली भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से झटका देने में की तैयारी में लगी कांग्रेस उसके कई विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिशें में लगी है।

शुक्रवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसियों में अभी से काफी उत्साह है। चुनाव से पहले ही अपने कील कांटे दुरुस्त करने में लगी कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को अपने पाले में लाने को उनके ऊपर डोरे डाल रही है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के अलावा बेंगलुरु नगर निगम के इलेक्शन भी होने हैं, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक ऐसे हैं जो पाला बदलकर कांग्रेस में जाने को तैयार बैठे हुए हैं। यह ऐसे विधायक हैं जो 2019 में कांग्रेस से पल्ला झाड़कर भारतीय जनता पार्टी में गए थे। जिसके चलते कांग्रेस एवं जीडीएस गठबंधन वाली सरकार अंडे में गिर गई थी।


जानकारी मिल रही है कि पाला बदल करते हुए कांग्रेस में आने को तैयार विधायकों की चरणबद्ध तरीके से पार्टी में एंट्री होगी, ताकि धीरे-धीरे लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से माहौल तैयार किया जा सके। राज्य के सहकारिता मंत्री रहे एमएलए डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार के साथ कुछ दिनों पहले ही देखे गए थे। केंपेगौड़ा एयरपोर्ट के लेआउट के निरीक्षण के दौरान पूर्व सहकारिता मंत्री सोमशेखर ने डिप्टी सीएम शिवकुमार को अपना गुरु बताया था।Full View

Tags:    

Similar News