देश भर में कैंपेन चलाकर कांग्रेस मांगेगी केंद्रीय गृहमंत्री का इस्तीफा

27 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस द्वारा बड़ी रैली आयोजित की जाएगी।

Update: 2024-12-22 11:51 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में देश भर में कैंपेन चलकर कांग्रेस गृहमंत्री का इस्तीफा मांगेगी।

रविवार को कांग्रेस की ओर से किए गए ऐलान में कहा गया है कि वह गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की डिमांड को लेकर अगले साल 26 जनवरी तक देश भर में कैंपन चलाएगी। 22 और 23 दिसंबर को कांग्रेस के नेता देश के 150 से भी ज्यादा शहरों में पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया कर्मियों से बातचीत करेंगे।

निर्धारित किए गए कार्यक्रम के मुताबिक 24 मार्च को कांग्रेसियों द्वारा कलेक्ट्रेट पर मार्च निकाला जाएगा। 27 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस द्वारा बड़ी रैली आयोजित की जाएगी।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में संविधान पर की जा रही चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में जिस तरह से बाबासाहेब का अपमान किया है उससे सभी बुरी तरह से आहत है।Full View

Tags:    

Similar News