कांग्रेस प्रवक्ता ने आरपीएन सिंह को सुनाई ऐसी ऐसी खरी खरी

उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए आरपीएन सिंह पर करारा हमला बोलते

Update: 2022-01-25 11:01 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए आरपीएन सिंह पर करारा हमला बोलते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि यह बहुत बड़ी लड़ाई है, इसे कायर लोग नहीं लड़ सकते हैं। इस मुश्किल लड़ाई को साहस, वीरता एवं बहादुरी से ही लड़ा जा सकता है।

मंगलवार को कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह को लगे हाथ आडे लेते हुए पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरपीएन सिंह पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यह बहुत बड़ी लड़ाई है और इसे कायर लोग नहीं लड़ सकते हैं। इस मुश्किल लड़ाई को साहस, वीरता एवं बहादुरी से ही लड़ा जा सकता है, क्योंकि यह लड़ाई एक दंभकारी सरकार, उसके अहंकार, उनकी एजेंसियों, पूंजीवाद एवं हर तरह के लांछन के खिलाफ लड़ी जा रही है। इसको लड़ने के लिए बड़ा जिगरा चाहिए क्योंकि यह सच की लड़ाई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा कहती हैं कि कायर लोग इस लड़ाई को नहीं लड़ सकते हैं जो भी जहां जा रहा है, हम उसे अपनी ओर से उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि शायद उनको समय रहते यह पता चल जाएगा कि शिद्दत से लड़ाई लड़ना वीरों की निशानी है।



Tags:    

Similar News