क्रॉस वोटिंग करने वाले 2 विधायकों को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता
शुक्रवार को डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।
मुंबई। महाराष्ट्र में चल रही विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच विधान परिषद के चुनाव में पार्टी के खिलाफ जाकर क्रॉस वोटिंग करने वाले दो विधायकों को कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखाते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया है। इनमें से एक विधायक भगवा चोला धारण करते हुए बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग और पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर की गई कार्यवाही के अंतर्गत महाराष्ट्र में कांग्रेस ने दो विधायकों को जितेश अंतापुरकर एवं जीशान सिद्दीकी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी से निष्कासित किए गए जितेश अंतापुरकर पहले ही शुक्रवार को डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं, राज्य की मौजूदा महायुति सरकार का कार्यकाल 2024 की 26 नवंबर को खत्म होने जा रहा है, जिसके चलते अभी से ही राज्य में चुनावी गतिविधियां जोर पकड़ रही है और विधायकों ने अपनी गोटिया फिट करने के लिए इधर से उधर पाला बदल शुरू कर दिया है।