कांग्रेस ने जारी की 39 प्रत्याशियों की सूची - राहुल लड़ेंगे इस सीट से

इसमें कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया

Update: 2024-03-08 16:02 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज अपने लोकसभा के 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा और अजय माकन ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी की।

इसमें कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़े थे और 65% वोट पाकर बड़ी जीत दर्ज की थी, हालांकि राहुल गांधी ने 2019 के चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी से भी चुनाव लड़ा था लेकिन वह भाजपा की स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे। अब चर्चा है कि राहुल गांधी वायनाड के साथ-साथ अमेठी से भी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उतर सकते हैं हालांकि कांग्रेस ने वायनाड सीट से उनकी घोषणा कर दी है । अमेठी लोकसभा सीट से अभी घोषणा होना बाकी है। लिस्ट नीचे दी गयी है 



 


Tags:    

Similar News