कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट-मां की जगह अब बहन को टिकट
चुनाव में उतरकर दोबारा से मजबूती हासिल करने की जद्दोजहद में जुटी कांग्रेस की ओर से आज 4 प्रत्याशियों की सूची जारी
कानपुर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उतरकर दोबारा से मजबूती हासिल करने की जद्दोजहद में जुटी कांग्रेस की ओर से आज 4 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है, जिसमें कानपुर की कल्याणपुर सीट से पहले उम्मीदवार बनाई गई खुशी दुबे की मां के स्थान पर उसकी बहन नेहा तिवारी को टिकट दिया गया है।
मंगलवार को कांग्रेस की ओर से अपने 4 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में जनपद कानपुर की कल्याणपुर विधानसभा सीट से खुशी दुबे की मां के स्थान पर अब उसकी बहन नेहा तिवारी को टिकट दिया गया है। इसके अलावा पीलीभीत विधानसभा सीट से शकील अहमद नूरी को कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार बनाया गया है। शाहाबाद विधानसभा सीट से अजीमुश्हान को कांग्रेस का टिकट दिया गया है। तिंदवारी विधानसभा सीट से आदि शक्ति दीक्षित को कांग्रेस ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कांग्रेस की ओर से कल्याणपुर विधानसभा सीट से खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया था। लेकिन अब खुशी दुबे की मां का नाम वोटर लिस्ट में नहीं होने की वजह से उसकी बहन नेहा तिवारी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में अपने प्रतिद्वंदियों से दो-दो हाथ करेंगे। उधर नेहा तिवारी ने भी मंगलवार को कचहरी पहुंचकर अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है।