वोटिंग से पहले ही कांग्रेस इलेक्शन से बाहर- कैंडिडेट का नामांकन रद्द

सूरत लोकसभा सीट पर मतदाताओं को कांग्रेस का निशान ढूंढे से भी नहीं मिल सकेगा।;

Update: 2024-04-21 11:56 GMT

सूरत। कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुंभानी का नॉमिनेशन फार्म रद्द होने से देश की सबसे पुरानी पार्टी इलेक्शन लड़े बगैर चुनाव से बाहर हो गई है। डमी कैंडिडेट के तौर पर नामांकन करने वाले प्रत्याशी का नॉमिनेशन फॉर्म भी जांच के दौरान अनकंप्लीट होना पाया गया है, जिसके चलते सूरत लोकसभा सीट पर मतदाताओं को कांग्रेस का निशान ढूंढे से भी नहीं मिल सकेगा।

सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने वाले निलेश कुम्भानी के नॉमिनेशन फॉर्म को जांच के दौरान रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर निलेश कुंभानी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपने तीनों प्रस्तावकों को पेश नहीं कर पाए हैं, क्योंकि तीनों ही प्रस्तावक निलेश कुंभानी के खिलाफ चले गए हैं और तीनों प्रस्तावकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को हलफनामा देकर कहा था कि उन्होंने नामांकन पत्र पर अपने दस्तखत नहीं किए थे।

इसी के चलते रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुम्भानी का नामांकन खारिज कर दिया गया है। सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने वाले सुरेश पडसाला का नामांकन पत्र भी अवैध डिक्लेयर कर दिया गया है। इससे सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस चुनावी मुकाबला से बगैर लडे ही बाहर हो गई है।

Tags:    

Similar News