कांग्रेस सांसद ने किया इलेक्शन लड़ने से इनकार- पार्टी की फूली सांसे
उन्होंने कहा है कि मैंने पूरे प्रदेश का दौरा किया है और फील्ड में रहकर हालातों की जानकारी प्राप्त की है।
शिमला। राज्यसभा के चुनाव में आधा दर्जन विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग किए जाने एवं नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने से जूझ रही कांग्रेस को मौजूदा सांसद ने एक बड़ी टेंशन में डाल दिया है। मंडी सीट की मौजूदा सांसद एवं राज्य के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की पत्नी ने दोबारा इलेक्शन लड़ने से इनकार कर दिया है।
बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की पत्नी एवं मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि किसी भी इलेक्शन में पार्टी के कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम रहती है। वह बार-बार सरकार से इस बात को लेकर गुहार लगाती रही है कि कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाना चाहिए। जिससे हम चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी का डटकर मुकाबला कर सके। उन्होंने कहा है कि मैंने पूरे प्रदेश का दौरा किया है और फील्ड में रहकर हालातों की जानकारी प्राप्त की है।
उन्होंने कहा है कि हालात ऐसे बने हैं कि हमें लोकसभा चुनाव में शायद ज्यादा कामयाबी नहीं मिल सके। उधर प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की राजधानी दिल्ली में हुई बैठक के दौरान टिकट के दावेदारों के नामों पर चर्चा की गई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस राज्य की चारों लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों में बदलाव करते हुए सभी सीटों से नए चेहरों को इलेक्शन लड़ने के लिए मैदान में उतर सकती है।