कांग्रेस विधायक की एक्टर अल्लू अर्जुन को खुली वार्निंग- सीएम के खिलाफ..
उन्होंने कहा है कि फिल्म पुष्पा- 2 समाज को किसी तरह का फायदा पहुंचने वाली नहीं बल्कि स्मगलर की कहानी पर आधारित पिक्चर है
हैदराबाद। पुष्पा- 2 की स्क्रीनिंग में मची भगदड़ में महिला की मौत के बाद से मजे बवाल के बीच कांग्रेस विधायक ने एक्टर अल्लू अर्जुन को वार्निंग देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के खिलाफ किसी भी तरह की आलोचना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तेलंगाना के कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी ने पुष्पा- 2 की स्क्रीनिंग में मची भगदड़ को लेकर बॉलीवुड एक्टर अल्लू अर्जुन को वार्निंग देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ किसी भी तरह की आलोचना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कांग्रेस विधायक ने खुलेआम वार्निंग देते हुए दो टूक कहा है कि अगर एक्टर अल्लू अर्जुन ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को लेकर किसी भी प्रकार की कोई टीका टिप्पणी की तो राज्य में उनकी फिल्में रिलीज नहीं होने दी जाएगी।
कांग्रेस विधायक भूपति रेड्डी ने कहा है कि आंध्र प्रदेश के रहने वाले अल्लू अर्जुन तेलंगाना में केवल अपने काम के लिए आए हैं और उन्होंने तेलंगाना के लिए कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया है इसलिए राज्य सरकार पर टीका टिप्पणी करने से पहले अल्लू अर्जुन को सावधान रहना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा- 2 समाज को किसी तरह का फायदा पहुंचने वाली नहीं बल्कि स्मगलर की कहानी पर आधारित पिक्चर है।