मायावती पर डोरे डाल रही कांग्रेस- अखिलेश की आपत्ति के बाद भी..
कांग्रेस उनका गठबंधन में इंतजार करते हुए बहुजन समाज पार्टी के साथ संपर्क साध रही है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आपत्ति के बावजूद डोरे डाल रही कांग्रेस की पहल पर मायावती इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकती है। कांग्रेस उनका गठबंधन में इंतजार करते हुए बहुजन समाज पार्टी के साथ संपर्क साध रही है।
वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के साथ संपर्क स्थापित कर उन्हें इंडिया गठबंधन में शामिल करने का जुगाड़ बना रही है।
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के हमारे कुछ साथी बहुजन समाज पार्टी के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। अभी पिछले दिनों राजधानी में दिल्ली में हुई बैठक में भी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने इस बात का तर्क दिया था कि भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए बहुजन समाज पार्टी का उनके साथ रहना जरूरी है।।
यूपी के कांग्रेस जनों ने कहा था कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के बाद दलित वोट मिलने की गठबंधन को राह आसान हो जाएगी। हालांकि इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लिए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।
उधर अखिलेश यादव इस बात को नहीं चाहते हैं कि बहुजन समाज पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ अपनी हिस्सेदारी करें, यही कारण है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिन बलिया पहुंचकर मायावती और उनकी पार्टी को लेकर तीखी बयानबाजी कर दी थी।