अपने ही प्रत्याशी के खिलाफ उतरी कांग्रेस- कर रही वोट नहीं देने की अपील

भारतीय जनता पार्टी ने इस लोकसभा सीट से महेंद्रजीत सिंह मालवीय को चुनाव मैदान में उतारा है।

Update: 2024-04-24 11:46 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर राजस्थान के आदिवासी बहुल इलाके की बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अजीबोगरीब स्थिति पैदा कर दी है। अपने ही उम्मीदवार का विरोध करते हुए कांग्रेस अब उसे वोट नहीं देने की अपील कर रही है।

दरअसल लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर राजस्थान में काफी उतार चढ़ाव के बाद कांग्रेस ने भारत आदिवासी पार्टी के साथ गठबंधन करने का फैसला लेते हुए राजकुमार रोड को संयुक्त रूप से चुनाव मैदान में उतारा है। गठबंधन होने से पहले ही कांग्रेस ने इस सीट से अरविंद डामोर को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया था।

पार्टी प्रत्याशी ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था। लेकिन बाद में भारत आदिवासी पार्टी के साथ हुए समझौते के अंतर्गत जब कांग्रेस कैंडिडेट से नामांकन वापस लेने को कहा गया तो उसने पर्चा लेने से इनकार कर दिया।

कांग्रेस ने अब अपने ही उम्मीदवार का विरोध करते हुए मतदाताओं से अरविंद डामोर को वोट नहीं करने की अपील करनी शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने इस लोकसभा सीट से महेंद्रजीत सिंह मालवीय को चुनाव मैदान में उतारा है।

उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर डामोर के नामांकन वापस नहीं लेने की वजह से कांग्रेस के वोट बंट़ जाएंगे, जिसका सीधा फायदा बीजेपी कैंडिडेट को मिलेगा।

Tags:    

Similar News