अकरम का नामांकन निरस्त करने को इलेक्शन कमीशन को भेजी शिकायत

इमरान ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम चुनाव में धनबल का प्रयोग कर रहे हैं।;

Update: 2023-04-30 05:15 GMT

शाहपुर। पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अकरम उर्फ़ कल्लू के पैसे बांटने एवं झाडू बांटने के वीडियो वायरल होने के बाद इलेक्शन कमीशन उत्तर प्रदेश और मुजफ्फरनगर डीएम को ईमेल करते हुए आदर्श आचार संहिता का आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अकरम उर्फ़ कल्लू को दोषी मानते हुए नामांकन निरस्त करने की मांग की गई है।

गौरतलब है कि शाहपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम उर्फ कल्लू चुनाव लड़ रहे हैं। बीते दिनों उनकी रुपए बांटते हुए वीडियो वायरल हुई तो शाहपुर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो गया था। बताया जाता है कि बीते दिन भी हाजी अकरम के समर्थकों द्वारा उनके चुनाव चिन्ह झाड़ू को वोटरों के घरों में बांटा गया, इसका भी वीडियो वायरल हो गया था। शाहपुर कस्बे के इमरान पुत्र यामीन निवासी कस्सावान ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ और डीएम मुजफ्फरनगर को ईमेल से भेजी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव चल रहे हैं जिसमें मुजफ्फरनगर जनपद के नगर पंचायत शाहपुर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में हाजी अकरम उर्फ कल्लू चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव के कारण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।


इमरान ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम चुनाव में धनबल का प्रयोग कर रहे हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह चुनाव प्रचार के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांट रहे हैं। इस संबंध में थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा अपराध संख्या 136/ 2023 दिनांक 26 अप्रैल 2023 को धारा 171 व 188 के तहत हाजी अकरम उर्फ कल्लू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इमरान ने आरोप लगाया है कि इसके बाद भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा शाहपुर कस्बे में अपने चुनाव निशान झाड़ू को आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए वोटरों के घरों में जाकर बांटा जा रहा है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। अंत में इमरान ने इलेक्शन कमीशन उत्तर प्रदेश और मुजफ्फरनगर डीएम से गुहार लगाईं कि शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम उर्फ कल्लू का धन बल के आधार पर चुनाव लड़ने और वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटने के आरोपों का संज्ञान लेते हुए इनका नामांकन निरस्त करें। इस शिकायत के बाद कसबे में सियासी हलचल तेज हो गयी है।

Tags:    

Similar News