गठबंधन धडाम- सीटों पर नहीं बनी बात- कांग्रेस व सपा अब करेंगे दो दो हाथ
जिसके चलते अब दोनों दल लोकसभा चुनाव में अकेला चलते हुए एक दूसरे के सामने ताल ठोक कर दो हाथ करेंगे।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में गठबंधन करके भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता से विदाई मंसूबा पालने वाले विपक्षी राजनैतिक दलों के बीच खुद ही सहमति नहीं बन पा रही है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत को खत्म कर दिया है, जिससे पंजाब और बंगाल जैसे राज्यों के बाद अब लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश में गठबंधन नहीं होने से इंडिया अलाइंस बिखरता हुआ दिखाई दे रहा है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत को समाजवादी पार्टी द्वारा खत्म कर दिया है। अखिलेश यादव ने बीते दिन सोमवार को कांग्रेस को अंतिम ऑफर देते हुए 17 सीट देने की बात कही थी, लेकिन कांग्रेस ने जब अखिलेश यादव द्वारा जारी की गई सीटों पर अपनी सहमति नहीं जताई तो फिर अखिलेश यादव ने भी सख्त रुख अपना दिया है। जिसके चलते अब दोनों दल लोकसभा चुनाव में अकेला चलते हुए एक दूसरे के सामने ताल ठोक कर दो हाथ करेंगे।
कांग्रेस के साथ चल रही बातचीत के खत्म होने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर से लिए गए फैसले के अंतर्गत अब वह राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश में निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शिरकत नहीं करेंगे। सीटों पर फैसला नहीं होने के बाद इरादा बदलने वाले अखिलेश यादव को आज रायबरेली में होने वाली राहुल गांधी की जनसभा में शामिल होने के लिए जाना था।