CM योगी ने दिया न्यौता- भाजपा के प्रत्याशी जिताएं और सभी भक्त अयोध्या आए
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से आह्वान किया कि भाजपा के प्रत्याशियों को आप विजय बनाएं और सभी भक्त अयोध्या में आए
जयपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसी कहते थे कि राम मंदिर नहीं बन सकता, तब हमने नारा लगाया था, रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से आह्वान किया कि भाजपा के प्रत्याशियों को आप विजय बनाएं और सभी भक्त अयोध्या में आए।
गौरतलब है कि राजस्थान में चल रहे विधानसभा चुनाव अंतिम चरण में है। ऐसे में राजस्थान में फायर ब्रांड नेता के तौर पर जाने जाने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी चुनावी जनसभाएं चल रही है। जोधपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार राज्य में नहीं चल रही है बल्कि माफिया गिरी चल रही है।
सीएम योगी ने कहा कि 2 साल पहले यहां की सड़कों पर दंगाई खुलेआम तलवारे लहरा रहे थे यह दंगाई अगर उत्तर प्रदेश में होते तो मेरा बुलडोजर इनके दिमाग ठीक कर देता। उन्होंने कहा कि तब जोधपुर में दंगाई अराजकता फैला रहे थे और अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण के कारण चुप्पी साधे हुए थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदुओं की आस्था का सम्मान सिर्फ भाजपा की सरकारी कर सकती है।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोग हमेशा कहते थे कि राम मंदिर नहीं बन सकता। सीएम योगी ने कहा कि तब कांग्रेस कहती थी राम मंदिर नहीं बन सकता तब हमने नारा लगाया था रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने वचन कि राम मंदिर जरूर बनाएंगे, को पूरा कर दिया है। अब 22 जनवरी 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि आप भाजपा के प्रत्याशियों को इस चुनाव में जीत दिलाएं और आप सभी भक्त अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जरूर आए। उन्होंने कहा किया अगर आप अयोध्या आना चाहेंगे तो आपके आने जाने की सारी व्यवस्थाएं मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे।