भाजपा से उखड़े CM का ऐलान- PM के साथ साझा नहीं करेंगे मंच

मुख्यमंत्री ने कहा है कि मिजोरम के भीतर सभी लोग ईसाई समुदाय के है।

Update: 2023-10-24 05:57 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी से बुरी तरह उखड़ चुके मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के भीतर आएंगे तो वह उनके साथ कहीं भी मंच को साझा नहीं करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मिजोरम के पश्चिमी हिस्से में स्थित ममित शहर का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने की संभावनाएं जताई जा रही है।


इस बीच मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने कहा है कि जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिजोरम में विधानसभा के चुनाव के प्रचार के लिए आएंगे तो वह कहीं पर भी उनके साथ मंच साझा नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि मिजोरम के भीतर सभी लोग ईसाई समुदाय के है। जब मणिपुर के लोगों ने वहां पर सैकड़ो गिरजाघर जला दिए हैं तो ऐसे हालातो में मिजोरम के लोग वहां के लोगों की इस हरकत के खिलाफ हैं। इसलिए इस समय भारतीय जनता पार्टी के साथ सहानुभूति रखना मेरी पार्टी और लोगों को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बेहतर यही होगा प्रधानमंत्री अकेले मिजोरम में आए और खुद मंच संभाले। मैं अलग से ही प्रचार करूंगा।

Full View

Tags:    

Similar News