रोड शो के दौरान CM पर हमला- माथे पर लगी चोट- फूलों के साथ बरसाये पत्थर

पत्थरों की चपेट में आकर माथे पर चोट लगने की वजह से जख्मी हुए मुख्यमंत्री को अस्पताल में ट्रीटमेंट दिलाया गया है।

Update: 2024-04-14 06:18 GMT

विजयवाड़ा। लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने के लिए रोड शो निकालने पहुंचे मुख्यमंत्री के ऊपर हमला करते हुए पथराव किया गया। फूलों के साथ फेंके गए पत्थरों की चपेट में आकर माथे पर चोट लगने की वजह से जख्मी हुए मुख्यमंत्री को अस्पताल में ट्रीटमेंट दिलाया गया है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगन मोहन रेड्डी अपने काफिले के साथ विजयवाड़ा में मेमंता सिद्धम यानी हम सब याद तैयार हैं, यात्रा निकालने के लिए पहुंचे थे।

जिस समय बस में सवार होकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी रोड शो कर रहे थे, उसी समय किसी व्यक्ति ने फेंके जा रहे फूलों के साथ पत्थर फेंकने शुरू कर दिए जो सीधा मुख्यमंत्री की बाई आंख के ऊपर जाकर लगा, जिससे मुख्यमंत्री जख्मी हों गए।

चीफ मिनिस्टर को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए बस के माध्यम से हॉस्पिटल ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने फिर से अपनी बस यात्रा शुरू कर दी।

पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री पर रोड शो के दौरान किए गए हमले को लेकर तेलुगु देशम पार्टी को जिम्मेदार ठहराया गया है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने गुंडो से हमारे मुख्यमंत्री के ऊपर हमला करवाया है।

तेलुगु देशम पार्टी के यह लोग मुख्यमंत्री रेडी की यात्रा की लोकप्रियता को सहन नहीं कर सके हैं, राज्य की जनता इसका 13 मई को जवाब देगी।

Tags:    

Similar News