चौधरियों की रालोद से दिल्ली चुनाव में एंट्री की मांग
हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जाट नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।;
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के आगामी माहौल में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के दावों में ताजगी और दम दिखाई दे रहा है। दिल्ली स्थित शाहजहाँ रोड पर पार्टी कार्यालय में बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने महरौली विधानसभा क्षेत्र के जाट समाज, किसान संगठनों और खाप चौधरियों द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन को स्वीकार किया। इस ज्ञापन में महरौली से नारी शक्ति संगठन (महिला प्रकोष्ठ) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता निशा चौधरी को उम्मीदवार बनाने की मांग की गई है, जो पार्टी के लिए एक राजनीतिक दिशा बदलने की अहम पहल हो सकती है।
ज्ञापन में महरौली विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जाट नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे। इन नेताओं ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह से यह आग्रह किया कि महरौली सीट से निशा चौधरी को उम्मीदवार बनाया जाए, जो न केवल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा, बल्कि पार्टी को दिल्ली में और अधिक प्रभावशाली बनाएगा।
इस पहल के तहत कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पार्टी की रणनीति में बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. राजकुमार सांगवान ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि इस मांग को चौधरी जयंत सिंह तक पहुँचाया जाएगा और पार्टी दिल्ली की जाट बाहुल्य सीटों पर अपनी दावेदारी को मजबूत करेगी।
एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच गठबंधन है, जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी पर यह दबाव बढ़ेगा कि वह रालोद को कम से कम 1 से 2 सीटें देने पर विचार करे। यह गठबंधन रालोद के लिए एक मजबूत राजनीतिक लाभ हो सकता है, खासकर महिला नेतृत्व को प्रोत्साहित करने और पार्टी के विस्तार की दृष्टि से।
दिल्ली में राष्ट्रीय लोकदल की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है, खासकर महिला नेतृत्व को प्राथमिकता देने के दृष्टिकोण से। पार्टी का यह कदम न केवल दिल्ली की राजनीति में एक नई पहचान दिलाने का प्रयास है, बल्कि यह महिलाओं के लिए एक मजबूत राजनीतिक मंच तैयार करने की दिशा में एक अहम पहल है।
ज्ञापन में शामिल नेताओं में मनीष अहलावत, अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय लोकदल, दिल्ली इकाई, राजेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय महासचिव, डॉ. यशवीर, अध्यक्ष, किसान ट्रस्ट, रोहतास हुड्डा, राष्ट्रीय महासचिव प्रवक्ता, राष्ट्रीय लोकदल, संदीप सनसनवाल, जिला अध्यक्ष, साउथ दिल्ली एवं पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश महासंघ, उत्तर प्रदेश विकास समिति के सदस्य, पूर्वांचल विकास मोर्चा के पदाधिकारी, सुमेर सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय जाट संघ समिति, रामकिशन जाखड़, प्रधान, जितेंद्र पांचाल, विजय मान, केसन डबास, जोगिंदर, भारत पंवार, साउथ दिल्ली से, किशनगढ़ गौशाला के कोषाध्यक्ष, प्रदीप फोगाट, मनीष गुलिया, मास्टर जय भगवान डबास, और जयवीर गुलिया शामिल थे।