वक्फ बिल बैठक में बवाल- सांसद ने तोड़ी बोतल- कर लिया...

भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी।

Update: 2024-10-22 10:14 GMT

नई दिल्ली। वक्फ बिल को लेकर आयोजित की गई संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के दौरान उस समय बवाल खड़ा हो गया, जब तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने तैश में आकर पानी की कांच की बोतल को मेज पर तोड़ दिया। जिससे सांसद की उंगली घायल हो गई। एमपी को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया है।

दरअसल मंगलवार को वक्फ बिल को लेकर गठित की गई संयुक्त संसदीय समिति की बैठक भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी।

वक्फ बिल को लेकर हो रही चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी के नेता अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच जमकर तकरार हों गई। इसके बाद बिगड़े हालातो के अंतर्गत तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने गुस्से में लाल पीले होकर पानी की कांच की बोतल उठाई और उसे मेज पर जोर से मार दिया, जिससे बोतल टूट गई और सांसद के अंगूठे तथा तर्जनी उंगली में चोट आ गई।

इस घटना के बाद एआइएमआइएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी एवं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह तृणमूल कांग्रेस के सांसद को बैठक से बाहर निकाल कर प्राथमिक चिकित्सा के लिए ले गए।Full View

Tags:    

Similar News